मसूरी गल्र्स इंटर कालेज के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 22वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का शुभारभ भव्य मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया व प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। मसूरी गल्र्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रभा थपलियाल ने सभी का स्वागत किया। 22वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आगाज, छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने अतिथियों को अभिभूत किया
सर्वे के मैदान में आयोजित 22वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उदघाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पढाई के साथ ही खेल जरूरी है, जिसके माध्यम से बच्चे स्वस्थ्य रहते है व उनमें नेतृत्व क्षमता व प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ ही आत्मविश्वास आता है जो जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में और अच्छा आयोजन करें व इसमें जो सहयोग भी सहयोग होगा दिया जायेगा। पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं में 200 मी दौड़ बालक जूनियर में आदित्य पुंडीर अटल उत्कृट घनानंद ने पहला, भूपेंद्र अटल उत्कृष्ट घनानंद ने दूसरा व कृष्णा सेंट लारेंस ने तीसरा, बालिका वर्ग में गुडिया सेंट लारेंस ने पहला, शानू निर्मला ने दूसरा, अंशिका अटल उत्कृष्ट घनानंद ने तीसरा, सब जूनियर बालिका में वंशिका धीमान सेंट लारेंस पहला, अंशिका पंवार निर्मला दूसरा, प्रिया रावत सेंट लारेंस तीसरा, 1500 मीटर दौड सब जूनियर बालिका में सोनिया निर्मला ने पहला, साक्षी सनातन धर्म ने दूसरा, प्रियांशी निर्मला ने तीसरा, 200 मी. दौड़ सीनियर बालिका में बबीता सनातन ने पहला, सीमा मसूरी गल्र्स ने दूसरा आरूषी सनातन ने तीसरा, सीनियर बालक में अजय चैधरी निर्मला ने पहला, सुमित चैहान सेेट लारंेस ने दूसरा, पियूष असवाल अटल उत्कृष्ट घनानंद ने तीसरा, 3000मी, दौड सीनियर बालिका में प्रियंका रमोला सनातन ने पहला, स्वाति मसूरी गल्र्स ने दूसरा, मोनिका रमोला मसूरी गल्र्स ने तीसरा, 3000 मी. जूनियर बालक में संजीव आरएनबी ने पहला, तिलक निर्मला ने दूसरा, शुभम राज सेंट लारेंस ने तीसरा, चक्का फेंक जूनियर बालक में अमन निर्मला पहला, आर्यन सिंह निर्मला ने दूसरा, आदित्य सेंट लारेंस ने तीसरा, चक्का फेंक सब जूनियर बालक में प्रकाश निर्मला ने पहला, हर्ष नौटियाल सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय ने दूसरा, आयुष अटल उत्कृष्ट घनानंद ने तीसरा, सीनियर बालिका गोला फेंक में श्रद्धा निर्मला पहला, करिश्मा निर्मला दूसरा, नावंग सनातन तीसरा, सब जूनियर बालक 1500मी दौड में राकेश आरएनबी ने पहला, सुमित सेंट लारेंस ने दूसरा उमेश सेंट लारेंस ने तीसरा, 200 मी दौड बालक में प्रतिश अटल उत्कृष्ट घनानंद ने पहला, सत्यम सेंट लारेंस ने दूसरा, अयान निर्मला ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, सनातन धर्म गल्र्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, सेंट लारेंस हाई स्कूल, संस्कृत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, ओपी उनियाल, मनीष गौनियाल, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, लायंस क्लब मसूरी हिल्स अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, सतीश अग्रवाल, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज सैली, भारत भूषण, नरेंद्र साहनी, जीके गुप्ता, जसोदा शर्मा, आभा सैली, सुरेश गोयल, अनुज तायल, डा. नम्रता श्रीवास्तव, राजेश सक्सेना, सेमुअल चंद्र, मासंती धनाई, मीनाक्षी चैहान, कविता नेगी, शैलेंद्र बिष्ट, नागेंद्र उनियाल, अनिल कुकरेती सहित बड़ी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।