पावर स्टार पवन कल्याण इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म से जुड़ी जानकारी लगातार सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रही है। वहीं इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है, जिसे जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
फिलहाल, मुंबई में फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन यह पहले भाग के लिए नहीं, बल्कि दूसरे भाग के सींस के लिए हो रही है। पहले भाग की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन पवन कल्याण के कुछ महत्वपूर्ण सींस अभी भी बाकी हैं। यह फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज हो सकती है।
उम्मीद है कि अप्रैल के आखिर तक ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की डबिंग के साथ इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी। पहले भाग को पूरा करने से पहले ही दूसरे भाग पर काम शुरू होने से प्रशंसक हैरान हैं। पहले भाग का पोस्ट-प्रोडक्शन अभी चल रहा है और निर्माताओं ने कोई अपडेट नहीं दिया है, जिससे रिलीज डेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
फिल्म में पवन कल्याण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पलव के अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल, बॉबी देओल, नोरा फतेही, नरगिस फाखरी और नासिर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। मेगा सूर्या प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी ने दिया है।
(साभार)