थत्यूड़ । किशोरावस्था में युवतियों को स्वच्छता सम्बन्धी जानकारी देने के उद्देश्य से राजकीय इण्टर कॉलेज काटल जौनपुर टिहरीगढ़वाल में इंस फाऊन्डेशन की मेडिकल टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में हंस टीम की एप्स पी ओ भारती ने बताया की हंस फाऊन्डेशन उत्तराखण्ड राज्य के स्वास्थ्य विषय के साथ मिलकर राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जौनपुर ब्लाक सहित सम्पूर्ण उत्तरारखाउ राज्य में कार्य कर रही है। ग्रामों में सभी प्रकार के रोगों के निदान हेतु आवश्यक दवा, परीक्षण सहित सभी प्रकार की सुविसायें प्रदान करती है।
सामाजिक सुरक्षा अधिकरी श्रीमती आरती ने बताया की किशोरा अवस्था की युवतियों को अनेक प्रकार की शारीरिक समस्याओं से जुझना पड़ता है। जैसे मासिक धर्म के समय स्वच्छता संघव्य जैसे विषयों पर भी विद्यालयों में जाकर जागरुकता अभियान चलाती है। उसी क्रम आज काटल विद्यालय के 106 बहनों को नियुक सनेंटरी पैड, साबून, व डिस्पोजल बॅग प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र मौर्य, प्रोजेक्ट कोडिनेटर हंस अनिल चौहान, मेडिकल ऑफिसर डा० कंचन जग्गी,फार्मसिस्ट शीतल विष्ट एवं महेश पंवार सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने हंस फाउंडेशन का धन्यबाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन समाजिक सुरक्षा अधिकारी आरती ने किया।